मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एंव क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से पीड़ितों के खाते से निकाली गई धनराशि को पीड़ितों के खाते में रिफण्ड कराई गई।
प्रकरण 01- थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में शशांक श्रीवास्तव निवासी ए0बी0 नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 09.05.2024 को 88000/- रू0 का फ्राड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का 68000/- रू0 होल्ड कराया गया एवं फ्राड की गयी 3000/- रू0 की धनराशि पीड़ित के खाते में रिफण्ड करायी गयी । शेष धनराशि रिफण्ड कराने का शतप्रतिशत प्रयास किया जा रहा है। आवेदक की शेष धनराशि शीघ्र अति शीघ्र आवेदक के खाते मे रिफण्ड करायी जायेगी।
प्रकरण 02- थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में सूर्यकान्त द्विवेदी निवासी कल्याणी देवी थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 09.04.2024 को 24999/- रू0 का फ्राड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी 10000/- रू0 की धनराशि पीड़ित के खाते में रिफण्ड करायी गयी। शेष धनराशि रिफण्ड कराने का शत-प्रतिशत प्रयास किया जा रहा है। आवेदक की शेष धनराशि शीघ्र अति शीघ्र आवेदक के खाते मे रिफण्ड करायी जायेगी ।
प्रकरण 03- थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में अंशू गौतम पुत्र अशोक कुमार निवासी सिकंदरपुर सरोसी थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र बावत 14.05.2024 को 4000/- रू0 का फ्राड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी कुल 4000/- रू0 की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गयी।
कार्यवाही करने वाली टीम –
1.अपराध निरीक्षक राजेश यादव थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।
2.उ0नि0 बृजेश कुमार यादव थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।
3.महिला आरक्षी सोनिया शर्मा, थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।