{ मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश सच आप तक दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र }
थोड़ी देर के लिए लाइट गई थी फिर वो वापिस आ गई है
छोटी मोटी दिक्कत होती है इतने बड़े कार्यक्रमों के आयोजन मेंकलेक्टर श्री ने कहा कि हम सब मिलकर बेहतर बनाने की कोशिश करेंगेकमियां हमेशा रहती है पर हम और बेहतर बनाएंगे इसकोआने वाले समय में बहुत बड़ा फोकस एरिया रहेगा
हटा/- कलेक्टर श्री कोचर द्वारा सिविल अस्पताल हटा में औचक निरीक्षण किया जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड ,ओपीडी, लैब, सोनोग्राफी, के अलावा अन्य तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया कलेक्टर श्री कोचर ने जानकारी देते हुए बताया बताया आगे चलकर भविष्य में हमारा मुख्य फोकस मात्र स्वास्थ्य योजना पोषण बच्चों का टीकाकरण आदि योजना पर रहेगा साथी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने कहा
अन्य विभाग के अधिकारियों को भी लगाया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में कमी ना रहे अभियान को लेकर प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को शिविर आयोजित करनें के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर नें निर्देष दिए गये थे।
जहां शनिवार के दिन सिविल अस्पताल हटा में सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविरविर को आयोजन किया गया
आयोजित शिविर का निरीक्षण करनें कलेक्टर सिविल अस्पताल पंहुचे जहां अभियान में रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं व उनके परिजनों से जानकारी ली गई
कलेक्टर श्री नें शिविर में पहुंचे गर्भवती महिलाओं की बैठक व्यवस्था स्वल्पाहार पेयजल की व्यवस्था एवं व्यवस्थित रूप से काउंटर निर्माण एवं एचआर की व्यवस्था का जायजा लिया।सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सिविल अस्पताल के नवीन भवन में आयोजित शिविर में हटा विकासखंड के सेक्टर हिनौता गैसाबाद मडि़यादौ रनेह क्षेत्र से महिलाओं की सैकड़ों की संख्या में शिविर में उपस्थिति रही
कलेक्टर श्री कोचर नें निरीक्षण के दौरान बताया कि इस अभियान को सफल बनानें के लिए जिले में मातृ शिशु मातृत्व
में कमीं ला सके इस अभियान में गर्भवती हाई रिस्क व नार्मल महिलाओ की जांच व उपचार की व्यवस्था दवाईया मिलें जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई है।
इस आयोजित शिविर में एसडीएम राकेश मरकाम,तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार शिंवराम चढ़ार, सीईओ दमोह पूनम दुबे सीबीएमओ डां.अमन श्रीवास्तव डां.आरपी कोरी डां.सौरभ जैन सहित सिविल अस्पताल के कर्मचारियो सहित विकासखंड की आशा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
छोटी मोटी दिक्कत होती है इतने बड़े कार्यक्रमों के आयोजन में
कलेक्टर श्री ने कहा कि हम सब मिलकर बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे कमियां हमेशा रहती है पर हम और बेहतर बनाएंगे