पक्षियों के लिए सकोरो में समाजसेवी नियमित भर रहे पानी पक्षियों के सूखे कंठ को तर करने समाजसेवी घरों व मुक्ति धाम में रख रहे सकोरे हटा के मुक्ति धाम में कई बर्षो से लगातार समाजसेवी पौधारोपण एवं मुक्ति धाम की लगातार साफ सफाई के साथ तस्वीर बदल रहे हैं
कई बर्षो पहले क्या था और अब क्या हैप्रतिदिन समाजसेवी जो रुचि रखते हैं वह अपना विशेष समय निकालकर रोज शाम को पौधा में पानी डालने पहुंचते हैं एवं प्रत्येक रविवार हटा नगर के समाजसेवी सुबह 7:00 बजे से पहुंच कर मुक्तिधाम को सजाने सबारने काम में जुट जाते हैं
मुक्तिधाम में तीनों बागियों में साफ सफाई के साथ पौधों में नगर पालिका के सहयोग से एक टैंकर पानी देते हैं और साफ सफाई कर 3 घंटे श्रमदान देते आ रहेगर्मी को देखते हुएभीषण गर्मी में प्यास की वजह से किसी बेजुवान की जान न जाए इसके लिए घर की छत, आंगन,पेड़ व छायादार स्थान पर सकोरा या बर्तन में पानी रखने की पहल नगर के समाजसेवियों ने शुरू की है।
स्वयं के घर,कॉलोनी में पक्षियों के लिए पानी रखने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। हटा नगर के परिवारों को भी इसके लिए प्रेरित करने का काम प्रारंभ किया जा रहा समाजसेवी अशोक चंपी चौरसिया ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जल स्त्रोतों के सूखने की वजह से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है और न ही चिड़ियों को भोजन की व्यवस्था हो पाती है।
पक्षी अकारण ही काल की गाल में समा जाते हैं।राजा बाबू विश्वकर्मा व नारायण ततुवाय ने कहा कि हर वर्ग को पक्षियों के लिए आगे आना चाहिए। सकोरे रखकर हर वर्ष गर्मी में पक्षियों को पानी न मिलने की वजह से होनी वाली मौत से बचा सकते हैं।पिछले रविवार को आज100 से ज्यादा सकोरे रखे जा चुके हैं।पक्षियों के लिए लगाए सकोरे समाजसेवी नियमित भर रहे पानीगर्मी में बढ़ते तापमान से निजात दिलाने का सबसे सरल साधन पानी हैयह जितना इंसान को जरूरी है उतना ही पशु पक्षियों के लिए भी इंसान तो आसानी से इसकी व्यवस्था कर लेता है
लेकिन पशु पक्षियों को काफी दिक्कत होती है इसी को देखते हुए समाजसेवी संगठन जुट गए हैं पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के सकोरे लगाने की व्यवस्था की जा रही इसमें नियमित रूप से समाजसेवी पानी भी भर रहे हैं समाजसेवियों ने कहा है पशु पक्षी हमारे मित्र हैं मूक प्राणियों की सेवा करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलाने से बड़ा सुकून मिलेगा उन्होंने लोगों से गर्मी में पशु पक्षियों के लिए सकोरे में पानी भरने की अपील की भीषण गर्मी में प्यास की वजह से किसी बेजुबान की जान ना जाए इसके लिए समाजसेवियों ने नगर के लोगों से अपील की है कि 🐧 चिड़ियों के लिए घर की छत पर आंगन पेड़ व छायादार स्थान पर सकोरा या बर्तन में पानी रखने की पहल नगर के समाजसेवियों ने शुरू की है स्वयं के घर कॉलोनी में पक्षियों के लिए पानी रखने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है
इस दौरान श्रमदानिंयो में पंडित पुष्पेन्द्र मोनू पांडे,अशोक चंपी चौरसिया, कामता,नारायण ततुवाय,राजा बाबू विश्वकर्मा,रियल अग्रवाल,शिवशंकर कुशवाहा, सोनू पंडा, सूरज रैकवार, सुरेन्द्र ततुवाय,राजाराम गोस्वामी,रघुवीर खटीक,पप्पू रैकवार,पुष्पेन्द्र रैकवार,ना,पा से लखन पटैल मौजूद रहे