दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
हटा पुष्पेन्द्र पाण्डे
मुझे पूरा विश्वास और आशा हैं जिलेवासी इस अभियान में सहयोगी बनेंगे
05 जून को सिलवटें अच्छी हैं अभियान में बनें भागीदार
एक दिन के लिए 05 जून को सिलवटें अच्छी है के रूप में मनायेंगे और आमजनों से भी इसका पालन करने का आग्रह किया हैं। आमजन मानस से आग्रह किया हैं उस दिन बिना प्रेस किए हुए या बिना आयरन किये हुए कपड़े ऑफिस, दूकान, स्कूल, कॉलेज, घर, अपने वर्क प्लेस पर जहां भी जाते हैं, बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनें।
05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस हैं। इसी उद्देश्य को लेकर जिले के नागरिकों से अपील है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन का साथ दे और इस अभियान से बड़ी संख्या में जुड़े। अभियान का नाम रखा गया हैं सिलवटें अच्छी हैं। इस अभियान में जुड़ेंगे तो हमारा दमोह शहर जिले को एक दिन के लिए आयरन फ्री बना पायेंगे।
केवल 05 जून के दिन हम पर्यावरण और धरती की खातिर 25-26 डिग्री सेंटीग्रेट पर ही एयर कंडिश्नर चलाएं। आप सबसे 05 जून को आयरन फ्री-डे और एयर कंडिश्नर को 25-26 डिग्री तापमान पर करने का आग्रह हैं । मुझे पूरा विश्वास और आशा हैं जिले के सभी नागरिकगण हमारे सहयोगी बनेंगे।