पुलिस नेआरोपी सहित अवैध शराब को किया जप्त

अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब कुल मात्रा 62 लीटर कीमती 26,500/- रुपये एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल कीमती लगभग 100000/- रुपए कुल मसरूका 1,26,500/- रुपए का जप्त

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय,परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस को दि० 02/06/24 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पल्सर पर अवैध रूप से शराब की पेटीया बेचने के लिए कुंवरपुरा से वैशाली नगर तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ को अवगत कराकर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताएं स्थान वैशाली नगर रोड पर पहुंचे जो सामने से एक काले कलर की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे दिखाई दिए जो मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा तभी पीछे से हमाराह स्टाफ के द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा कर पकड़ा जो मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी को छोड़कर भागा व मोटरसाइकिल चालक व मोटरसाइकिल को मौके पर पकड़ा व पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विजय सिंह यादव पिता हरचरण यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना देहात का होना बताया जो प्लास्टिक की बोरी को खोलकर चेक किया जिसमें तीन पेटियां रसभरी मंदिरा की मात्रा 26 लीटर कीमती 6500/- रुपये एवं 04 पेटियां देशी मदिरा प्लेन की मात्रा 36 लीटर कीमती 20,500 रुपये की, शराब की कुल मात्रा 62 लीटर कीमती 26500/- रुपये एवं काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 36 एमएस 2042 कीमती करीबन ₹1,00000 की मिली उक्त संबंध में आरोपी से शराब रखने व बेचने के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा जो आरोपी ने कोई भी दस्तावेज होना नही बताया जिसका अपराध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत पाये जाने से मौके पर उक्त शराब व मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी० रवि कुमार गुप्ता थाना प्रभारी थाना देहात, प्रआर० रघुवीर घोष, अब्दुल मुईन एंव एनआरएस विक्रम,मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement