भारत विकास परिषद् एवं प्रधानाचार्य,सरस्वती विधा मंदिर के आतिथ्य में ,पर्यावरण संरक्षण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये झांसी ( उजेन्द्र पटेल)-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी के शाखा अध्यक्ष डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि कल्पना सिंह, प्रधानाचार्य, सरस्वती विधा मंदिर, बाहर दतिया गेट के आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।पर्यावरण संरक्षण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कु0 स्नेहा ठाकुर, कावेरी, वेदिका पुरोहित, लक्ष्य साधिका, तनिष्का परिहार, भूमिका पचौरी, नंदनी मौर्या एवं जयंती राजपूत बालिकाओं द्वारा नदियों की स्वच्छता पहाड़ों की रक्षा, ग्लेशियर कैसे रोकें!*वनों की रक्षा का महत्व।
हवा में कार्बन उत्सर्जन का
विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त करने वाली सभी बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इसके अतिरिक्त शाखा की तरफ से दस बड़े गमले दान किये गये, जिन्हें बालिकाओं ने अपने हाथों से रोपित किया। कार्यक्रम संयोजक भावना-अमित सराया के द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम संयोजित किया गयाइस सुअवसर पर वरिष्ठ प्रधानाचार्य सुशील कुमार, नीलेश मोदी, दिनेश यादव, वीरेंद्र गुप्ता एवं राजेश जैन उपस्थित रहे।अंत में भावना सराया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
*