मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लखनऊ STF टीम व थाना सफीपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को 13 कुंतल 81 किलो 600 ग्राम नाजायज डोडा (कीमत करीब 28 लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 06.06.2024 को लखनऊ STF टीम प्रभारी उ0नि0 श्री प्रताप नरायण सिंह मय हमराह टीम व प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह मय हमराह पुलिस बल के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.अनवार पुत्र अबरार उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला इन्द्रपुरी रिठौरा थाना हाफिजगंज जनपद बरेली व 2.निजाम पुत्र निसारुद्दीन निवासी बेनीपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उम्र करीब 20 वर्ष को महंदीखेड़ा निर्माणवत पुलिया कस्बा सफीपुर के पास से एक अदद डीसीएम में 138 अदद बोरी में कुल 13 कुन्तल 81 किलो 600 ग्राम नाजायज डोडा (कीमत करीब 28 लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/2024 धारा 8/15/29/60(3) NDPS ACT पंजीकृत किया गया तथा डीसीएम को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.अनवार पुत्र अबरार उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला इन्द्रपुरी रिठौरा थाना हाफिजगंज जनपद बरेली
2.निजाम पुत्र निसारुद्दीन निवासी बेनीपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उम्र करीब 20 वर्ष
अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी-
138 अदद बोरी में कुल 13 कुन्तल 81 किलो 600 ग्राम नाजायज डोडा
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह
उ0नि0 जितेन्द्र पाण्डेय
उ0नि0 कल्लूराम यादव
STF टीम प्रभारी उ0नि0 प्रताप नरायण सिंह
STF हे0का0 दिलीप कुमार
STF हे0का0 कुलदीप सिंह
STF हे0का0 मुकेश प्रजापति
STF हे0का0 सरोज अवस्थी
का0 गिरीश कुमार
का0 राजकुमार सोनकर
का0 जितेन्द्र नादर
का0 राहुल दिवाकर
का0 गौरव कुमार