वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के सफल आयोजन
मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश पुष्पेन्द्र रैकवार दमोह
नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री अजय प्रकाश मिश्र, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के सफल आयोजन
हेतु जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा श्रीमति अर्चना सिंह की अध्यक्षता में मीडियेशन सेंटर न्यायालय परिसर हटा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार श्री प्रवीण त्रिपाठी, रेंजर श्री एच एच भार्गव, श्री सी पी प्यासी, श्री अंकित निरंजन, राजस्व प्रभारी नगर पालिका, श्रीमति चंद्रकांति बहुत्रा, महिला एवं बाल विकास, डा श्री अमन श्रीवास्तव, सीबीएमओ, श्री बुद्धन तंतुवाय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, हटा उपस्थित रहें।
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा श्रीमति अर्चना सिंह ने बताया कि उक्त अभियान अंतर्गत पीपल, नीम, वटवृक्ष, इमली, बेल कविट, आंवला और आम इत्यादि प्राकृतिक पौधों को रोपित किया जाना है एवं ऐसे स्थानों का चयन कर रोपण किया जाना हैं जहां उनका संरक्षण किया जा सके।
इस हेतु उचित स्थान के चयन किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही उनके द्वारा समस्त आम जन मानस से अपील की गई है कि जो भी आमजन इस वृहद वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर कर वृक्षारोपण करना एवं करवाना चाहते है वे कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क कर सकते हैं।