उमेश रायकवार के निधन पर जिला रायकवार माझी समाज ने दी श्रद्धांजलि
समाज के लिए गहरी क्षति हुई है। जिसे दुनिया की कोई ताकत पूरी नहीं कर सकती है।
दमोह। जिला रायकवार माझी समाज दमोह एवं निषादराज माझी समाज सेवा समिति दमोह के वरिष्ठ पप्पू रायकवार जी के छोटे पुत्र और इंजीनियर वीरेंद्र रायकवार, दीपक रायकवार के छोटे भाई माझी समाज के सक्रिय युवा साथी भाई उमेश रायकवार जो कि चार धाम की तीर्थयात्रा पर गये हुए थे। जहां गंगोत्री के पास चट्टान खिसकने से अकास्मिक उमेश रायकवार का दुखद निधन हो गया।
उमेश रायकवार के निधन की खबर सुनकर शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। जिला रायकवार माझी समाज के द्वारा आयोजित शोक सभा में जिला रायकवार माझी समाज दमोह के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने उमेश रायकवार के निधन पर समाज की तरफ़ से श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा है कि दो से तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर देखा कि उमेश रायकवार अपने दोस्तों के साथ चार धाम की तीर्थयात्रा पर दमोह से ट्रेन से रवाना हुआ। गंगोत्री जाने के लिए एक गाड़ी की जिसमें सभी लोग धार्मिक भजन गाते हुए यात्रा कर रहे थे। लेकिन पहाड़ से गिरी चट्टान ने हमारी माझी समाज का हीरा युवा तरूणाई उमेश रायकवार को छीन लिया सोशल मीडिया पर खबर देख पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। कि उमेश हमारे बीच नहीं रहा। उमेश के पिता जी और भाई इंजीनियर वीरेंद्र और दीपक माझी समाज के उत्थान के लिए हमेशा समाज के साथ खड़े रहते थे। इस दुःख की घड़ी में माझी समाज भी उमेश रायकवार के परिजनों के साथ 24 घंटे खड़ी हुई है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उमेश के लिए अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
समाज के शहर जिला अध्यक्ष राकेश रायकवार ने कहा है कि इस दुःख की घड़ी में माझी समाज शोकाकुल परिवार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर खड़ी हुई है। उमेश के निधन से संपूर्ण माझी समाज में शोक कि लहर व्याप्त है। पलंदी चौराहा समाज के मुखिया राजकुमार रायकवार ने कहा है कि उमेश रायकवार जो हम लोगों के लिए हमेशा हंसाता रहता है। जिस तरह यह ह्रदय विदारक घटना हुई उसे सुनकर ऐसा लगा जैसे वो चट्टान हमारे ऊपर गिरी हो हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उमेश के लिए अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
समाज के संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया ने शोक सभा में कहा कि उमेश रायकवार की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता लेकिन हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करें कि यह गहन दुःख सहने की शक्ति शोकाकुल परिवार को ईश्वर प्रदान करें। उमेश रायकवार जैसे नौजवान का असमय जाना निश्चित रूप से परिवार और समाज के लिए गहरी क्षति हुई है। जिसे दुनिया की कोई ताकत पूरी नहीं कर सकती है।
इस दौरान प्रमुख रूप पैलू रायकवार, प्रहलाद रायकवार, गोपाल रायकवार,मदन रायकवार,पवन रायकवार, संतोष रायकवार, भगवान दास रायकवार,भीम रायकवार, मोनू रायकवार,सचिन रायकवार,ऐलू रायकवार, राजू काली,विकास रायकवार,रोशन रायकवार,नरेश रायकवार सहित प्रमुख जनों की मौजूदगी रही।