वन कर्मी के द्वारा समिति की अध्यक्ष को धमकाया जाता है एवं उसके साथ गाली गलोच की जाती है
समिति अध्यक्ष ने बताया कि हमने रोका तो हमें कहां जाता है कि तुम्हारे घर सूखी लकड़ी रखवा कर तुम्हारे खिलाफ कैश बना देगें
जानकारी के मुताबिक
किसकी हो सकती मिली भगत
- क्या अधिकारियों को नहीं है इस संबंध में जानकारी
देखें खास रिपोर्ट
दमोह हटा से लगे हुए वन परीक्षेत्र रमना बीट जो कि करीब ढाई से 300 एकड़ में फैला है जहां पर कभी सागोन के इतने घने पेड़ हुआ करते थे की निकलना दुर्लभ था परंतु जब रक्षक ही भंक्षक हो जाते हैं चोकीदार ही चोरी कर बातें हैं तो रमना की स्थिति आज कुछ और है
मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
एक और जहां शासन प्रशासन पेड़ लगाने के लिए विभिन्न तरह के अभियान चला रही है वही रमना बीट में पदस्थ अधिकारियों की मिली भगत से पेड़ कटवा कर बेची जा रही है जिसकी सूचना समिति अध्यक्ष के द्वारा दी जाती है परंतु वन कर्मी के द्वारा समिति की अध्यक्ष को धमकाया जाता है एवं उसके साथ गाली गलोच की जाती है
उल्टा उसको फसाने की धमकी दी जाती है उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है एवं समिति अध्यक्ष ऊदा बंजारा के द्वारा 181 पर कंप्लेंन करा दी गई है
वनकर्मी पर कार्रवाई हेतु अब देखते हैं कि उच्च अधिकारी द्वारा कटे हुए सागोन की जांच कर उक्त वन कर्मी पर कार्रवाई की जाती है कि नहीं ये तो जांच होने के बाद पता चलेगा,
सागौन की कटाई कर चोरी का खेल रचाया जा रहा
मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश