जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों एवं निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग धंधो को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंुदओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। बैठक में विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, निवेश मित्र पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंको में लम्बित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने जो आवेदन पत्र मानक के अनुरूप पाये जाये, उसमें ऋण वितरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एलडीएम को प्रगति बढ़ाने तथा लगातार फीडबैक लेते रहने के निर्देश दिए है।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र नैनी में यूकीलिप्टस के पेड़ों की बढ़ी डालियों/टहनियों के कटवाने सम्बंधित विषय पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग एवं यूपीएसआईडीसी विभाग के अधिकारियों की कमेटी बनाकर तथा कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर तद्नुसार पेड़ों की बढ़ी डालियों/टहनियों के कटवानें के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसी तरह से बैठक में श्री राजीव रतन अग्रवाल-निदेशक मेसर्स आप्टिकल फाइबर केबिल एसेसिरीज प्रा0लि0 शेड नं0-1 व 2 पर समय दिए जाने के बावजूद भी ईकाई चलाने का कोई प्रमाणपत्र उपलब्ध न करा पाने पर आवंटन निरस्त किए जाने सम्बंधी विषय पर विचार करते हुए उन्हें तीन महीने का और समय दिए जाने के लिए कहा गया। यह भी कहा गया कि यदि तीन महीने के अंदर ईकाई संचालन से सम्बंधित कोई प्रमाणपत्र उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो आवंटन को निरस्त करके किसी दूसरे उद्यमी को आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से आवेदन पत्रों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने फूड प्रोसेसिंग एवं निर्यात को प्रोत्साहन दिए जाने के सम्बंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उद्योग बंधु व्यापार मण्डल से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल तथा उद्यमीगण सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।