10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण उत्तर मध्य रेलवे में कार्यक्रमों का आयोजन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
दिनांक 21.06.2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “स्वयं एवं समाज के लिए योग” की थीम के साथ पूरे उत्तर मध्य रेलवे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गयाI इसी थीम पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलगाँव परिसर सूबेदारगंज स्थित बैडमिंटन हॉल में योग कार्यशाला का आयोजन किया गयाI
महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे श्री रविन्द्र गोयल के नेतृत्व एवं अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती शिखा गोयल की उपस्थिति में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक महोदय एवं अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन का प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे श्री अनुराग त्रिपाठी द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गयाI महाप्रबंधक महोदय ने दीप प्रज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यशाला का शुभारम्भ कियाI इसके उपरांत प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक सुश्री अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में योग कार्यशाला का आयोजन किया गयाI कॉमन योग प्रोटोकॉल-45 मिनट के कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना, चालनक्रिया, योग आसन, कपालभांति, प्राणायाम, ध्यान एवं संकल्प का अभ्यास योग प्रशिक्षक द्वारा कराया गयाI
इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे श्री रविन्द्र गोयल ने कहा कि योग से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और श्वसन तंत्र को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने सभी से योग को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा योग प्रशिक्षक को योग कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया I
इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मंडल रेल प्रबंधकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तथा कारखानों में मुख्य कारखाना प्रबंधकों एवं रेलकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज के सभागार सहित, टूंडला कॉलेज, प्रयागराज, कानपुर, मीरजापुर सहित प्रमुख स्टेशनों, क्रू लॉबी, रनिंग रूमों प्रयागराज, इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर, कानपुर एवं विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए। झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी योग सत्र आयोजित किए गए। आगरा मंडल में अधिकारी क्लब आगरा में योग सत्र का आयोजन किया गया। इसी तरह के योग सत्र विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित किए गए।
इस आयोजन का ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि जैसे सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करके कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया। साथ ही स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में जिंगल एवं वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।