- दमोह पुष्पेन्द्र रैकवार
जंगलों में मिला मनुष्य का कंकाल से फैली सनसनी,मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लिया है
फिरहाल कैश सनसनीखेज बना हुआ है
पुलिस बता साजी में लगी हुई है क्या बजाय रही होगी या फिर किसी ने यह हत्या कांड कर हत्या को दबाना सोचा होगा या फिर पुरानी दुश्मनी य कोई राज कंकाल के साथ दफन होगा अखिर मौत कि बजाय कुछ तो रही होगी यह तो सबूत इकट्ठा होने पर पता लगेगा
कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं
- ना कोई पुलिस के हत्थे से बचा है ना कोई बच पायेगा
सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वा में मिले मानव कंकाल से फैली सनसनी, मिली जानकारी के मुताबिक़ वन विभाग के कर्मचारी जंगल में बर्षात से पहले पौधे लगाने हेतू जंगल में घूम रहे थे,तभी अचानक उनकी नज़र कंकाल पर पड़ी, तो वन विभाग के कर्मचारी दंग रह गए, इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने थाना प्रभारी सिमरिया व हरदुआ चौकी में जानकारी दी सिमरिया थाना प्रभारी संदीप दीक्षित, हरदुआ चौकी प्रभारी पवन प्रजापति सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे, फिलहाल कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गई ,जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मनुष्य का कंकाल लगभग एक से डेढ़ महीने पहले का है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है एवं पुष्टि होना बांकी है
- मनुष्य का कंकाल से फैली सनसनी