मानवीय संवेदना समिति जैसी कोई और समिति नही है-हरेन्द्रपाल सिंहभीषण गर्मी में पानी पिलाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य- रामबाबू गुप्ताटीकमगढ़। मानवीय संवेदना समिति जिले में लगातार हर मौसम में समाज सेवा कर गरीबो की मदद करती आ रही है। निस्वार्थ भाव से गरीबो और लोगों की सेवा करने वाली जिले में ऐसी कोई समिति नही है इस समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। बस स्टैंड जैसे व्यस्त इलाके ने हजारों लोगों को पानी पिलाना भीषण गर्मी में कोई छोटी बात नही होती यह विचार समिति के विशेष अतिथि हरेन्द्रपाल सिंह ने व्यक्त किए। स्थानीय बस स्टैंड पर मानवीय संवेदना समिति द्वारा संचालित प्याऊ का आज विधिवत समापन किया गया इस अवसर पर समिति के सचिव मनीराम कठैल सहित सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति के सचिव कठैल ने प्याऊ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि योगरंजन ने कहा कि मानवीय संवेदना समिति के सामाजिक कार्यों से सभी भली भांति परिचित हैं। जरूरतमंदों की मदद कर इस समिति के सदस्य पुनीत कार्य करते आ रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूरदराज से आने वालों को पानी पिलाकर उन्होंने जो सेवा भावना का परिचय दिया वह सराहनीय है। समिति की विशेष अतिथि रामबाबू गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त कर समिति की सराहना की। उन्होंने कहा की लोगों की प्यास बुझाने के लिए निःशुल्क प्याऊ खोली गई थी जो जनहित में थी इस तरह के कार्यों से लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड पर रविवार को मानवीय संवेदना समिति द्वारा निशुल्क प्याऊ का समापन किया गया इस मौके पर समिति द्वारा कर्मठ और सदस्यों का सम्मान किया गया जिसमें रमेश खरे, दिप्पू सोनी, सतीश सूत्रकार, रामचरण अहिरवार, इरफान अहमद, विनोद राय को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर देवेंद्र योगी, मनीराम कठैल, वीरेन्द्र चंसोरिया, प्रदीप खरे, इंजी. विवेक जैन, शाहिद खान, राघव मिश्रा, मुकेश कठैल, बी.डी यादव आदि उपस्थित रहे