- निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज ससंघ का हुआ कुंडलपुर से विहार कुंडलपुर दमोह
सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य विद्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में बड़े बाबा मंदिर परिसर में जहां पुराने बड़े बाबा के मंदिर में जिस स्थान पर पूज्य बड़े बाबा विराजमान थे उसी स्थान पर पूज्य बड़े बाबा के चरण चिन्ह स्थापित किए गए हैं।
बड़े बाबा के चरण चिन्ह स्थापित करने का सौभाग्य कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी में धार्मिक आयोजन मंत्री अजय जैन निरमा को प्राप्त हुआ।
इसी स्थान पर सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से मोक्ष पधारे पूज्य श्रीधर केवली के नए चरण स्थापित करने का सौभाग्य प्रतिभास्थली की बहनों को आर्यिका श्री आदर्शमति माता की प्रेरणा से प्राप्त हुआ।श्रीधर केवली के प्राचीन चरण चिन्ह स्थापित करने का सौभाग्य अनिल विभा अनुभा अर्पिता नायक परिवार भोपाल एवं श्रीधर केवली के प्राचीन चरण चिन्ह स्थापित करने का सौभाग्य महेश दिगंबर दमोह अभय बनगांव को प्राप्त हुआ।
बड़े बाबा के चरण चिन्ह पर अभिषेक शांतिधारा प्रतिदिन की जाएगी ।सोमवार को अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रेष्ठी संजय अमित नितिन परवेश जैन दिल्ली वालों को प्राप्त हुआ।
- कुंडलपुर से हुआ विहार परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जेष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियमसागर जी महाराज ,मुनि श्री पवित्रसागर जी महाराज, मुनि श्री आदिसागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री संयमसागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से हुआ।