Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

रामपुर रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Published on: 04-07-2024
  • मोहर्रम और कावड़ यात्रा के बारे में धर्मगुरुओं और संभ्रांत जनों के साथ हुई विस्तृत चर्चा
  • 12 फीट से अधिक ऊंचे नहीं होंगे ताजिए, निर्धारित मार्ग से ही निकलेंगे जुलूस
  • कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग और शिवालयों को जाने वाले मार्गो को भी दुरुस्त कराने के निर्देश
  • एसडीएम और सीओ चिन्हित ग्रामों में करेंगे बैठकें, शांति और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों का होगा समाधान

डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान

रामपुर शहर स्थित रामपुर रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिले के धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत जनों के साथ रामपुर डीएम जोगिंदर सिंह और रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूरे जिले से प्रतिभाग करने वाले धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत जनों से मुहर्रम के मद्देनजर निकलने वाले जुलूसों और कावड़ यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने कहा कि किसी भी अफवाह के कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए। इन अफवाहों को रोकने में सम्भ्रांत जनों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि कोई घटना संज्ञान में आती है तो संबंधित थाने से या जनपद रामपुर स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम से पूरे मामले के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। बता दें कि रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम के लिए निर्धारित मार्ग का निरीक्षण करें और क्षतिग्रस्त मार्ग या ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त कराने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाएं। कोई नई परंपरा न पड़े और निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकलें, इसके लिए एसडीएम और सीओ थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वह चिन्हित गांवों में बैठकें करें और ग्रामीण जनों की समस्याओं को चिन्हित करके उनका समाधान कराना सुनिश्चित करें। ताकि ताजिए की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी, ताजिए के बारें में भी धर्मगुरुओं से विस्तृत चर्चा की गई। धर्म गुरुओं ने भी सहमति जाहिर करते हुए ताजिये की निर्धारित ऊंचाई और निर्धारित मार्ग से जुलूस निकालने के बारें में प्रशासन को आश्वस्त किया। श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा को लेकर रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने भी निर्देश दिए कि ऐसे मार्ग जहां से भारी संख्या में कावड़ यात्रा निकाली जाती हैं, उन मार्गों का निरीक्षण करें और यदि मार्ग क्षतिग्रस्त पाया जाता है तो उसे कावड़ यात्रा से पूर्व ही मार्ग को दुरुस्त करा लें। रामपुर डीएम जोगिन्दर ने विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि वह पूरे जिले में अभियान चलाकर ढीले तारों को सही कराएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग अथवा शिवालयों को जाने वाले मार्गों पर नियम विरुद्ध तरीके से मीट की दुकानों का संचालन नहीं होना चाहिए इसके लिए उन्होंने एसडीएम को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान रामपुर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, रामपुर एएसपी अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा सहित समस्त एसडीएम सीओ और अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।