भगवान जगन्नाथ जी का व्रत रखने से सभी कष्टो से मुक्ति मिलती है (पंडित मनोज पांडे)
भगवान जगन्नाथ जी को लगा दशमूला औषधि काढ़ा प्रसाद का भोग — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित भगवान जगन्नाथ जी की कथा के द्वितीय दिवस पर पंडित मनोज पांडे भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा सुनाते हुए बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा चैत्र मास के चारों सोमवार को सुना जाता है और भगवान जगन्नाथ जी की उपासना की जाती है पहले सोमवार को गुड़ से दूसरे सोमवार को धनिया से तीसरे सोमवार को पंचामृत से और चौथे सोमवार को कच्चा एवं पक्का पकवान बनाकर भगवान जगन्नाथ जी को भोग लगाया जाता है तत्पश्चात् भगवान जगन्नाथ जी की पूजा की जाती है बताया कि माना जाता है इन चारों सोमवार को श्रद्धा पूर्वक पूजा और व्रत रखने से मनुष्य को सभी कष्टो से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और कहा कि भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का शुभारंभ सुदामा जी ने किया था उन्होंने भगवान के भक्तों को कष्ट से मुक्ति प्रदान करने के लिए भगवान जगन्नाथ जी का व्रत रखा था और साक्षात उन्हें भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन प्राप्त हुआ और तब से भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा की परंपरा चली आ रही है
संचालन राजेश केसरवानी ने किया
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी को दशमूला औषधि का काढ़ा भोग लगाया गया और सांकेतिक आरती की गई
इस अवसर पर गगन दास गुप्ता जयराम गुप्ता ,बसंत लाल आजाद, दाऊ दयाल गुप्ता, राजेश केसरवानी, महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव हैप्पी कसेरा, त्रिलोकी केसरवानी, अमर रस्तोगी, प्रीति गुप्ता, ममता मिश्रा ,लता उपाध्याय, आदि भक्तगण रहे