डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा
भाजपाइयों ने मनाई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा सिविल लाइन कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जन्म जयंती के पूर्व संध्या के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंख्या संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा उन्होंने भारत की एकता अखंडता के लिए सत्ता को ठोकर मार कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उन्होंने कश्मीर को बचाने के लिए एक देश में दो निशान दो प्रधान दो विधान के खिलाफ जाकर आंदोलन किया और पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने में वैचारिक लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई और संविधान सभा के सदस्य के रूप में भाषा व संस्कृति संबंधी परिवर्तनी सुझाव दिए
इस अवसर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि धारा 370 और 35 ए आर्टिकल भारत को कश्मीर से अलग करने का अभिशाप रहा जिसके लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने आप को बलिदान कर दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भूलने वाली नहीं है और उन्हीं की आदर्श पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370, 35a आर्टिकल को हटाकर उनके सपनों को साकार किया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि कल भी कांग्रेस देश तोड़ रही थी आज भी कांग्रेस वोट बैंक के राजनीति के लिए देश को तोड़ रही है और बहु संख्यक समाज हिंदूओं को कभी भगवा आतंकवादी, कभी संप्रदायिक, तो कभी हिंदू आतंकवादी को कह कर अपमान किया और आज हिंदू समाज को हिसंक कह कर अपमान कर रही हैं
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश तोड़ने वाला रहा है और यही कारण है कांग्रेस लगातार देश को तोड़ने वाला, कश्मीर को भारत से अलग करने वाला धारा 370 कानून फिर से लागू करना चाहती है और उसके लिए अपने पूरे प्रयास कर रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनको प्रयासों को निष्फल कर देगी
इसके अलावा पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, देवेश सिंह, रमेश पासी, मृत्युंजय तिवारी, वरुण केसरवानी ,कुंज बिहारी मिश्रा, शशि वार्ष्णेय ,सचिन जायसवाल, ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर दर्शन डाला
कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव सह संयोजक संजय सिंह, दीप द्विवेदी ,कुलदीप मिश्रा, रहे धन्यवाद मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने किया
इस अवसर पर ज्ञानेश्वर शुक्ला हनुमान प्रसाद, आनंद दुबे, राजेश गोंड, रोहित जायसवाल, आनंद जायसवाल, राजेश केसरवानी विवेक मिश्रा, शोभिता श्रीवास्तव एवं महानगर एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता रहे