पलामू (झारखंड)। महिला केंद्रित विषयों पर पूरे देश में 100 दिनों का विशेष जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एमएमसीएच के मातृ शिशु वार्ड में समाज कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषयक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सिविल सर्जन डॉ अनिल व समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने 35 से अधिक नवजात बच्चियों के माताओं के बीच बेबी केयर यूनिट व फल का वितरण किया।किट में नवजात की ज़रूरत के सभी सामान उपलब्ध थे। सभी बच्चियों के अभिभावकों को स्तनपान की महत्वता के विषय पर भी जागरूक किया गया।
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
महिला केंद्रित विषयों पर पूरे देश में 100 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह का रूटीन बनाया गया है जिसके तहत जिले में बाल विवाह,भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी, लिंग भेद, डायन प्रथा के विषय पर कार्यक्रम किये जायेंगे। यह सभी कार्यक्रम स्कूल, विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जायेगा।