कृषकों को पशुपालन से भी जोड़ें, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक योग्य व्यक्ति आच्छादित हों इसे सुनिश्चित करें, उप विकास आयुक्त
जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार कृषि, पशुपालन एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का साधन उपलब्ध कराने हेतु संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं पशुपालन विकास की अन्य योजनाओं से कृषकों को जोड़ने के निर्देश दिए जिससे उन्हें आय का अतिरिक्त स्रोत सृजित हो सके।
बैठक में निदेशित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड के प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी एवं भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनान्तर्गत शत् प्रतिशत (2227 (दो हजार दो सौ सत्ताईस) ESCROW खाता सात दिनों के अन्दर खोलना सुनिश्चित करेंगे।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लाभुकों का सात दिनों के अन्दर 90 प्रतिशत वितरण एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभुकों का पन्द्रह दिनों के अन्दर 60 प्रतिशत वितरण पूर्ण करने का निदेश दिया गया एवं शेड निर्माण से संबंधित योजना के सभी लाभुको से आवासन संबंधित सहमती पत्र प्राप्त करते हुये वितरण सुनिश्चित कराने हेतु निदेश दिया गया।
कृषि के बेहतर तकनीक व अनुभव साझा करने हेतु कृषि विभाग के प्रगतिशील किसान, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चिन्हित किसान, बिरसा हरित ग्राम योजना में बेहतर कार्य करने वाले किसान तथा जेएसएलपीएस के जोहार योजना से जुड़े किसानों के लिए 20 जुलाई को एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया गया। बैठक में उद्यान, सहकारिता, कृषि विभागीय योजनाओं की समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, योजनाओं से जुड़े प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन करते हुए योग्य लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम एवं सभी भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।