त्योहार अवसर पर शांति बनाना हमारी जिम्मेदारी– एसपी रोहित
शांति समिति सदस्यों की गई बैठक आयोजित
टीकमगढ़। मुख्यालय पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी त्यौहारों को देखते रखते हुए टीकमगढ़ नगर के शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा आगामी त्योहार मोहर्रम, सावन आदि को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मोहर्रम के ताजिए 16 जुलाई को शहर में भ्रमण करने निकलेंगे और इसके बाद 17 जुलाई को ठंडे होगे। इसके साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों को एक जुलाई से देश में लागू किए गए 03 नवीन अपराधिक अधिनियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम,जिला पंचायत सीईओ नवनीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान ,एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे,डीएसपी दिलीप पांडे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।