ज्ञान वैराग्य एवं भक्ति रस की सार्वजनिक प्याऊ है भागवत– (मधुकर महाराज)— प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान
काशीराज नगर बलुआ घाट में श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज एवं क्षत्रिय सोनार युवक समिति एवं महिला समाज के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस में भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए पूज्य श्री विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता भक्त और भगवान की मित्रता का प्रेम रूपी भाव समाज को सच्ची मित्रता का बोध कराती है जो ऊंच नीच भेदभाव को खत्म कर देती है और महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा का सार बताते हुए कहा कि ज्ञान बैराग एवं भक्ति रस की सार्वजनिक प्याऊ है भागवत जिसका जल पीने से मानव जगत अपने मलिन हृदय को निर्मल बना सकता है और कहा कि भागवत जीवन मरण को सुधारने वाली, पितृ देवों को प्रसन्नता, मोक्ष प्राप्त करने वाली एवं समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली, दोषों को शमन करने वाली कथा है भागवत और स्वयं सच्चिदानंद भगवान श्री कृष्ण का साक्षात वांग्मय स्वरूप है
ट्रस्ट के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि आज की कथा में श्री सुदामा चरित्र ,परीक्षित मोक्ष भागवत कथा का सार वर्णन किया गया
इस अवसर पर सांसद उज्जवल रमण सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, रोहित वर्मा , दुर्गा प्रसाद गुप्ता, राजेश केसरवानी, अमर रस्तोगी, बसंत लाल आजाद, जयराम गुप्ता, गगन दास गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता त्रिलोकी केसरवानी, ने आरती की तत्पश्चात
श्रीमद्भागवत पुराण कथा की पूर्णाहुति महायज्ञ की गई इस अवसर पर महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, प्रीति गुप्ता रत्ना वर्मा,आशा सोनी ,रचना वर्मा, क्रांति जौहरी, मालती केसरवानी, त्रिलोकी केसरवानी, हैप्पी कसेरा ,शुभम अग्रवाल, अभिलाष केसरवानी ,अजय अग्रहरि, एवं सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने किया