भारत विकास परिषद त्रिवेणी शाखा एवं मंगलम शाखा के आतिथ्य मे राष्टीय स्थापना दिवस एवं दायित्व व शपथ ग्रहण समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

भारत विकास परिषद त्रिवेणी शाखा एवं मंगलम शाखा के आतिथ्य मे राष्टीय स्थापना दिवस एवं दायित्व व शपथ ग्रहण समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेस कुमार ने भारत विकास परिषद के पंच सूत्रों संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के बारे में बताया और परिषद् द्वारा किये गये सेवा कार्य की प्रशंसा की ! प्रांतीय अध्यक्ष अनूप चन्द्र जैन ने विगत महिनो ,परिषद के विभिन्न शाखाओं द्वारा किए गये सेवा, संस्कार के कार्यो का उल्लेख किया!  क्षेत्रीय सचिव सुनील धवन ने भारत विकास परिषद् की स्थापना दिवस के बारे में  ऐतिहासिक जानकारी दी!  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और के पी  ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा एवं आर्य कन्या ग्रुप आफ स्कूल के प्रबंधक पंकज जायसवाल जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष ने त्रिवेणी तथा मंगलम शाखा के नये दायित्वधारियों को शपथ दिलाई तथा प्रांतीय महासचिव अमित श्याम ने दोनो शाखाओं के नये सदस्यो को शपथ दिलाई!  इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक शिवनंदन गुप्ता,  अरुण जायसवाल, क्षेत्रीय सचिव निशा जायसवाल, निखिलेश कुमार,प्रांतीय वित्त सचिव आर एस सिंह,  कन्हैया जी अग्रवाल  ,राजीव रतन भार्गव, वी पी गुप्ता, डा ए एस  दरबारी ,मनीष सिंह ,राकेश मित्तल ,सुनील जयसवाल,राधेश्याम कड़ेल, मधुबाला श्रीवास्तव,  जितेंद्र कुमार  ,दीपा जोशी ,मनोज मिश्रा, राजीव पांडे, सुशील चंद्र  दूबे, असीम मुखर्जी,प्रो०श्यामल कुमार मुखर्जी एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की सहभागिता रही 

कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि शुक्ला- एवं अल्का मिश्रा ने किया