जमशेदपुर (झारखंड)। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने आम बजट पर अपनी प्रतिकिर्या व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में आम लोगों से जुड़े मुद्दे कहीं नजर ही नहीं आए। झारखण्ड प्रदेश को बजट में उपेक्षित किया गया, प्रदेश के लिए कोई योजना नहीं। मनरेगा जो ग्रामीण क्षेत्र के लिये वरदान साबित हुआ था का बजट में कोई जिक्र ही नहीं हुआ।
आम आदमी की इनकम बेहतर करने के लिए की गई घोषणाएं नाकाफी हैं। बजट में रोजगार बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं है। सिर्फ युवा इंटर्नशिप से कुछ नही होगा जबतक रोजगार बढ़ाने का विकल्प नही निकाला जाएगा। कुल मिलाकर ये बजट आम आदमी को निराश करता है।