नपा अध्यक्ष ने सीएमओ की भोपाल तक की शिकायतनगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को गीता मांझी मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ से परेशान जनजीवन एवं कार्यों की जांच हेतु सभी 26 पार्षदों द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि टीकमगढ़ नगर पालिका में विगत दो वर्षों से पदस्थ गीता माझी मुख्यनगरपालिका अधिकारी द्वारा लगातार परिषद की अवमानना के साथ शासकीय राशि का दुरुपयोग कर अनुचित कार्य किये गये है एक ही दिन में बैंक से लाखों के पेमेंट के साथ अनेकों अनिमितताओं के कार्य यहां तक की विधानसभा सचिवालय को भी गलत जानकारियां प्रश्नोत्तर में भेजी गई है विगत दो वर्षों के कार्यकाल में नगरविकास अवरुद्ध ही नहीं शून्य हो गया है जिससे नगरवासियों में भी भारी असंतोष है और साथ ही साथ राजस्व की हानि एव कार्यालीन व्यवस्था छिन्नभिन्न हो गई है ओर जिसप्रकार से म.प्र.शासन के स्थानांतरण आदेशों पर बार बार हाईकोर्ट से स्टे ले आना यह सब निश्चित ही जनभावनाओं के विपरीत है। विषयात्मक विभिन्न स्थिति से नगरीय प्रशासन विभाग को नगरपालिका टीकमगढ में जिसप्रकार से अनिमितताओं का उजागर होना तदैव मैने समय समय पर पत्राचार के माध्यम से ध्यान आपेक्षित किया साथ ही यह समाचार पत्रक भी सलंग्न हैपार्षदों ने सीएमओ को हटाने प्रदर्शन कर सौंपा पत्र। आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग दिनांक 23/3/2024 को अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ द्वारा जांच के बिन्दुओं सहित एवं 18/7/2024 को भी पत्राचार किया लेकिन समयानुसार कार्यवाही न होने से वर्तमान में पार्षदगणो ने दिये विशेष बैठक के पत्र पर जिस प्रकार से 16/7/2024 को गीता माझी द्वारा पत्रोत्तर क्रमांक 1442 में जिस भाषा का उपयोग किया है वह भी चिन्तनीय है संलग्न है। अतः हम सभी नगरपालिका परिषद के पार्षदों द्वारा यह प्रस्ताव आपके समक्ष भेजा जा रहा है ताकि शासन की भावनाओं अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था मे सुधार हो सके आशा है शीघ्रातिशीघ्र इस तरह के जन विरोधी शासन विरोधी अधिकारी की जाचं व कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है