गुरसरांय । बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा गरौठा के सेक्टर नम्बर 38 दुरखुरू और ग्राम हीरा नगर में सेक्टर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी रविकांत मौर्य के ने सेक्टर कमेटियों की समीक्षा करते हुए दुरखुरु सेक्टर का सेक्टर अध्यक्ष परमानंद उर्फ टिंकू को, सेक्टर के सचिव पन्नालाल एवं राकेश अहिरवार एवं बूथ अध्यक्ष व सचिवों के पदों की जिम्मेदारी बलराज, छत्रसाल कालीचरण, आकाश बरार, नंदकिशोर , संदीप कुमार ,संजय अहिरवार, सच्चिदानंद आदि लोगों को दी गई l जिसमें रविकांत मौर्य ने कहा संविधान बचाने के नाम पर कांग्रेस और सपा ने लोगों को दलित–पिछड़ों को गुमराह किया सन् 1950 से कई वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन हमारे भगवान परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न की उपाधि भी नहीं दे पाई साथ ही समाजवादी पार्टी ने संसद में प्रमोशन का डिमोशन बाला बिल फाड़ा लेकिन धन्य है मान्यवर काशीराम साहब और परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी जिन्होंने केवल तीन सांसदों से ही जिसमें बहन जी खुद बिजनौर से सांसद थी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को “भारत रत्न की उपाधि दिलवाई l वहीं भाजपा के सरकार में रोजगार पाने के लिए छात्र–छात्राये 10 वर्षों के केवल परीक्षा देने के लिए विकेंसियों का इंतजार ही कर रहे है और एक दो विकेंसी आई भी है तो पेपर लीक हो जाता है कई छात्र छात्राऐ तो ओवर एज भी हो चुके है उनका जीवन बरबाद करने वाली केवल भाजपा सरकार है l बही कांग्रेस पार्टी छोड़कर देवेंद्र और नंदकिशोर जी के साथ कई लोगों ने बीएसपी की सदस्यता ली l बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रूप सिंह चौधरी ने की इस अवसर पर घनाराम, पन्नालाल,कांसीराम, राजपाल अहिरवार, जगदीश दाऊ, देशराज बरार अंसुल गौतम राम औतार श्रीवास, खूबचंद बरार, राघव राम, ऊदल सिंह, दीपचंद्र, बृजगोपाल नीलू, महीपत, रामचरण दादा, लच्छीराम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
Homeबाबा साहब की फोटो लेकर गठबंधन ने लिया गुमराह-रविकांत मौर्य