ऊपर लगाये गये आरोप निराधार: विकास यादवफर्म को भेजा कानूनी नोटिसदेश के प्रत्येक नागरिक के घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का शुभारम्भ किया गया है। इसी योजना के तहत टीकमगढ़ जिले के 201 ग्राम में इन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा कार्य किया जा रहा है। मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा नेता विकास यादव को ज्ञात हुआ कि इस योजना में फर्म के कर्मचारियों और विभाग के अधिकारियों की सांठ-गांठ से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है तो इसकी शिकायत विकास यादव द्वारा पीएचई मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव से की गई। शिकायत सही पाई जाने पर फर्म से 16,90,630/- रूपये की वसूली की गई। लेकिन दोषी विभाग और फर्म के कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तब विकास यादव द्वारा इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई। शिकायत से घबरा कर फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश सालूनिके द्वारा श्री यादव के विरूद्ध झूठी शिकायत कर रूपये मांगने के आरोप लगाये जिसकी जानकारी उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। शिकायत के बाद भाजपा नेता विकास यादव ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड पर अपनी स्वच्छ छवि को धूमिल करने के लिये कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि मेरा पक्षकार टीकमगढ़ जिले का संभ्रान्त नागरिक होकर समाजसेवी भी है और भारतीय जनता पार्टी में कार्यरत होकर शासन की जनहितैशी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और हमेशा से समाज कल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है। मेरा पक्षकार साफ-स्वच्छ छवि का व्यक्ति है। फर्म के द्वारा मेरे पक्षकार पर पांच लाख रूपये की राशि मांगने के झूठे आरोप लगाये हैं जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है। अतः उपरोक्त सूचना पत्र के माध्यम से फर्म को सूचित किया जाता है कि सूचना पत्र प्राप्ति के पश्चात सूचना पत्र में दर्शित अवधि के भीतर मेरे पक्षकार के विरूद्ध की गई झूठी शिकायत का खण्डन समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रसारित एवं प्रचारित करायें तथा मेरे पक्षकार से लिखित में क्षमा याचना करें और शासन की मंशानुरूप जो कार्य सौंपा गया है उसे शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण करें अन्यथा मेरा पक्षकार आपके द्वारा किये गये कृत्य के लिये सक्षम न्यायालय में कानूनी कार्यवाहियाँ प्रस्तावित करेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व फर्म का होगा। श्री यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी एक-एक योजना के प्रदेश में सफल एवं पारदर्शी क्रियान्वयन के लिये मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव, केन्द्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीयमंत्री डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से लेकर टीकमगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना सहित पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है। पार्टी कार्यकर्ता भ्रष्टाचारियों से न कभी डरा है, और न कभी डरेगा।भवदीयविकास यादव