गाये को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई कार एक की मौत टीकमगढ़। शनिवार की मध्य रात्रि को एक जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में वाहन सवार की हुई मौत। दरअसल शनिवार की मध्य रात्रि को कानपुर के दो निवासी फैजान खान 30 वर्षीय और मुईन खान 32 वर्षीय टीकमगढ़ आ रहे थे। ऐसी दौरान देहात थाना पारागढ़ की तलैया के पर करीब 1 बजे अचानक एक गाय सामने आ जाने के कारण वाहन चालक का संतुलन डगमगा गया और हुंडई सिटी कार यूपी78सीजे7329 सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जिरदार रही कि की एक वाहर सवार गाड़ी में फस गया था। जिसके बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुच कर दोनों घायलों को निकलने की कोसिस की जिसमे एक युवक गाड़ी में करीब 1 घंटा तक फसा रहा जिसे देहात थाना पुलिस और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी का दरवाजा काट कर युवक को निकाला गया। जिसके बाद जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में वाहन सवार मुईन खान 30 वर्षीय निवासी कानपुर की मौत हो गई। वही फैजान खान का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Homeमवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई कार एक की मौत टीकमगढ़।