सीएमओ ने वार्डो व बाजार में किया सफाई निरीक्षणशीघ्र ही गंदगी दूर करने के कर्मचारियों को दिए निर्देशटीकमगढ़। नपा सीएमओ शिवी उपाध्याय ने अब वारिश के चलते नगर के वार्डो व बाजारों में साफ सफाई को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के हवेली रोड, कटरा बाजार, नरैया मोहल्ला, मीट मार्केट में साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए।नगर पालिका की नवनियुक्त प्रभारी सीएमओ शिवी उपाध्याय ने शहर के वार्डो व बाजारों में वारिश के चलते फैल रही गंदगी को लेकर निरीक्षण किया। इसके पूर्व सीएमओ शिवी उपाध्याय ने शहर में अवैध रूप से लगाये गये होर्डिग्स को देखा था जिन्हें हटाये जाने के निर्देश देते ही नपा कर्मचारियों ने शहर में अबैध रूप से बेतरतीब लगे होर्डिंग को हटाया और चालान कार्यवाही की प्रक्रिया भी शुरू की।इसके अलावा नपा सीएमओ द्वारा शहर भ्रमण के दौरान शहर में आवारा मवेशिओं व पशुओ को भी शहर में सड़को पर बैठे हुए देखा गया था जिससे आवागमन तो अवरुद्ध हो ही रहा था साथ ही साथ दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना हुआ था। जिसके चलते सीएमओ शिवी उपाध्याय के निर्देश के बाद नपा कर्मियों ने तत्काल आबारा पशुओं को पकड़कर गौ शाला भेजने की कार्यवाही की थी। साथ ही नपा सीएमओ शिवी उपाध्याय ने आगाह करते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर के मुख्य मार्गो एवं चैराहो पर आवारा मवेशीया पशु घूमते हुए न पाये जायें। और अब वारिश के चलते शहर के वार्डो में फैल रही गंदगी से बचाव के निर्देश दिए हैं।
Homeसीएमओ ने वार्डो व बाजार में किया सफाई निरीक्षण शीघ्र ही गंदगी दूर करने के कर्मचारियों को दिए निर्देश