गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रामगढ़ (झारखंड)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग रामगढ़ के द्वारा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कंसल्टेंट तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू एक ऐसा तत्व है जो हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है यह एक ऐसा तत्व है जो हमें यह पता चलने नहीं दे रहा है कि यह एक मीठा जहर है जो धीरे-धीरे हमारे शरीर के सभी अंगों को खा रही है आज हमारा युवा वर्ग तंबाकू के चलते अपने स्वस्थ जीवन को खोता जा रहा है और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में उसका योगदान कम होता जा रहा है।

तंबाकू से मुंह के कैंसर के साथ-साथ अन्य ऐसी ऐसी बीमारियां भी होती हैं जो एक परिवार को एक पीढ़ी से पीछे धकेल देती है सबसे अधिक तंबाकू के द्वारा हृदय रोग हैं जो आज के समय में सभी लोगों को परेशान किए हुए हैं उसके साथ-साथ दमा अस्थमा एक ऐसी बीमारियां है जो इंसान को जीते जी मार रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला परामर्शी विनय कुमार शर्मा के द्वारा बच्चों को तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव से अवगत कराया और साथ में यह भी बताया कि किस तरह तंबाकू कंपनियां बच्चों को अपने जाल में फंसा रही है यह कंपनियां तंबाकू बेचकर मुनाफा कमा रही हैं और बदले में हमारे समाज को खोखला करती जा रही है यह तंबाकू कंपनियां हमारे पर्यावरण को भी प्रभावित कर रही हैं क्योंकि तंबाकू उद्योग को फलने फूलने में हमारे पर्यावरण से बहुमूल्य लड़कियों को जलाकर उसे तैयार किया जाता है कार्यक्रम के दौरान tobacco quit line no 1800112356 ke बारे मे बताया गया ताकि किसी छात्र छात्राओं के परिजन तंबाकू छोड़ना चाहे तो इसका लाभ उठा सके।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement