- अंगोछे से गला दबाकर , सिर पर मूर्ति से चोट मारकर वृद्ध महिला की थी हत्या
- संयुक्त पुलिस टीम ने किया सराहनीय कार्य , किया हत्या का खुलासा
- हत्या कांड के एक अभियुक्त व एक सहअभियुक्ता लूट के माल के साथ गिरफ्तार
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित एलडीए कॉलोनी में बीते दिनों में एक वृद्ध महिला की हत्या हुई थी। एलडीए कालोनी स्थित एमडी- 77 सेक्टर एफ थाना सरोजनीनगर की रहने वाली सरला काका उम्र करीब 73 वर्ष की हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व अन्य अधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
डीसीपी साउथ तेजस्वरूप सिंह ने बताया कि मौके से तत्काल डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट को बुला कर साक्ष्य एकत्र किये गये। पीड़ित अमित काका की सूचना पर थाना सरोजनीनगर पर मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। जिसके खुलासा हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा कुल पांच टीमें लगायीं गयीं।
पुलिस सूचना तन्त्र व सर्विलांस टीम दक्षिणी लखनऊ के संयुक्त प्रयास से सीसीटीवी कैमरों, टैनिकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त प्रकाश में आये अभियुक्त सूरज को शुक्रवार को अनौरा मोड़ के पास सूरज यादव उपरोक्त को तथा अभियुक्ता अर्चना शर्मा उपरोक्त को समय करीब 08.40 बजे उसके एलडीए स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना मे लूटे गये सामान की बरामदगी की गयी।
सर्विलांस टीम के सहयोग से तकनीकी विश्लेषण व अन्य साक्ष्य संकलन से प्रकाश में अभियुक्त सूरज यादव पुत्र गंगाराम उम्म्र करीब 30 वर्ष नि० तिकोनिया थाना पारा लखनऊ मूल पता नरमनी थाना औरास जनपद उन्नाव से पूछताछ करने पर बताया कि वह आईपीएल खेलने के कारण कर्ज में डूब गया था। इसकी चार पहिया गाडी वैगनार व मोटरसाइकिल गिरवी थी।
इसलिये उसने अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा के साथ मिलकर प्लानिंग की थी तथा योजनाबद्ध तरीके से अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा के साथ सरला काका के घर में उसकी नौकरानी के जाने के बाद अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा से मृतका सरला काका के मकान का दरवाजा खुलवाया था।
जैसे ही अर्चना शर्मा ने मृतका का दरवाजा खुलवाया तभी अभियुक्त भी उस मकान में घुस गया तथा अर्चना शर्मा के साथ सरला काका को अंगोछे से गला दबाकर तथा सिर पर मूर्ति से चोट मारकर हत्या कर दी थी तथा मृतका के पहने हुए हाथ के कड़े, कान के टाप्स, झुमकी, मोबाइल व घडी लूट कर भाग गये। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।