2026 तक युगऋषि के विचारों को गांव गांव में पहुंचाना है

पुष्पेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट

2026 तक युगऋषि के विचारों को गांव गांव में पहुंचाना है

  • हटा । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ में बैठक संपन्न हुई ।
  • इस बैठक को उपजोन सागर के समन्वयक दिलीप कटारे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा
  • कि वर्ष 2026 तक आप सभी को युग ऋषि के विचारों को गांव-गांव पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक प्रज्ञा मंडल गठित कर ग्रामवासियों को साधना स्वाध्याय आराधना
  • उपासना से जोड़कर मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण में सहभागी बनाना है।
  • पंडित दिनेश दुबे ने कहा कि आप सामान्य मानव नहीं आप गुरुदेव के अंग अवयव हैं ।
  • गुरुदेव जी ने आपसे दीक्षा में 2 घंटे के नियमित समयदान एवं अंशदान की बात की थी अतः आप सभी युग ऋषि के सच्चे शिष्य बनकर नियमित समयदान करने का प्रयास करें ।
  • जिला संयोजक बद्री प्रसाद गर्ग ने हर गांव में वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत तुलसी पौधे रोपने की बात कही । डॉ सी एल नेमा ने गुरुदेव के किए गए कार्यों के अनुभवों को साझा किया । डॉ विजय सिंह राजपूत ने परिजनों से प्राणपण से कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक माखनलाल नेमा का 82 वां जन्मदिवस संस्कार दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प वर्षा कर मनाया कार्यक्रम में ग्रामीण एवं अनेक परिजनों की उपस्थिति रही ।
  • संचालन पंडित मदन गोपाल दुबे एवं आभार हरिनारायण चौरसिया ने किया ।
Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement