- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार के साथ पुष्पेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट
मुक्तिधाम में समाजसेवियों ने श्रमदान कर की साफसफई
- नगर के गौरीशंकर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में समाजसेवियों द्वारा प्रत्येक रविवार के दिन साफ-सफाई एवं पेड़ पौधो की देख रेख करते आ रहे हैं जहां आज की स्थिति में अनेक पौधें अब पेड़ बन गए साथ ही नए पौधों को भी रोपित कर उनका संरक्षण किया जा रहा।
- वही समाजसेवियों द्वारा बताया गया कि जो पौधे पूर्व में लगाये गये थे उन सभी पेड़ पौधों को मवेशी खा रहे हैंइसका मुख्य कारण है मुक्तिधाम में तीन तरफ से गेट लगे हुए हैं वह गेट बंद नहीं होते जिस विषय को लेकर नगर के समाजसेवियों ने अधिकारी को अवगत भी कराया था अधिकारी के द्वारा कर्मचारी से गेट बंद करने के लिए कहा गया
- लेकिन गेट बंद नहीं हो रहे मुक्तिधाम में बनी तीन बगिया में मवेशी अंदर जाकर पेड़ पौधों को खा रहेयह तो वह कहानी हुई आगे पाठ पीछे सपाट श्रमदान के दौरान मुक्तिधाम में देख देख सही तरीके से न होनें के कारण मुक्तिधाम में आने वाले दाह संस्कार में व्यक्तियों को बैठने के लिए रखी सभी सीमेंट की कुर्सियों को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं आए दिन मुक्तिधाम में शराब खोरी को लेकर समाजसेवी परेशान है।
- कई बार इस संबंध में सीएमओ से भी बात की गई लेकिन उनका ध्यान इस और कभी नहीं गया। इसके पूर्व में न्यायाधीश मैडम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा कुछ पेड़ लगाए गए थे
- उनको भी लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया कोई ठोस कदम उठाए जाएं श्रमदान के मौके पर पंडित, राजाराम गोस्वामी,पुष्पेन्द्र पांडेय बद्री प्रजापति,कामता, इमरत,नारायण,अशोक चंपी चौरसिया,रियल, अग्रवाल,सोनू पंडा,राजा बाबू विश्वकर्मा, टीकाराम,सूरज,पुष्पेंद्र, रवि,अजय,समीर,समाजसेवी मौजूद रहे।