राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के शिकायत पर आयोग ने लिया संज्ञान और पुलिस कमिश्नर अहमदाबाद को कार्यवाही का दिया आदेश — अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
— गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार का मामला।
— पीड़िता को सालों से नहीं मिला था न्याय।
अहमदाबाद। राष्ट्रीय मानववाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार के विरुद्ध की गई शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को कार्यवाही हेतु आवेशित किया है।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में एक पीड़िता पिछले कई साल से पुलिस और अदालत के चक्कर लगा रही थी परंतु जब उसे कहीं से न्याय नहीं मिला तब उसने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो की शरण ली जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने लिखित रुप से आवाज उठाई थी। इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को कार्यवाही हेतु आवेशित किया है। इस संदर्भ में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने शीघ्र ही मुकदमा दर्ज करके न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया है। उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय ने कहा है यदि अगले 30 दिन के अंदर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।