Breaking News
हत्या, धोखाधड़ी, जुए का अड्डा: चीन ने एक ही परिवार के 11 सदस्यों को क्यों दी फांसी?‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी की फिल्म की नजर दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये पर है |लंबी पारी का अंत सपने के अधूरे रह जाने के साथ हुआ। पुणे समाचार‘उन्हें छूट पसंद है..’: ट्रम्प के सहयोगी का कहना है कि भारत को टैरिफ राहत पाने के लिए रूसी तेल पर और अधिक काम करना होगा‘अगला हमला और भी भयानक होगा’: ट्रम्प की ईरान को सख्त चेतावनी; तेहरान ने बातचीत खारिज कीएयर इंडिया दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। भारत समाचार‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Follow

Published on: 23-08-2024

रामगढ़ (झारखंड)। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मनरेगा के तहत शुक्रवार को उप विकास आयुक्त, रामगढ़ श्री रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा समाहरणालय परिसर में नीम का वृक्ष लगाया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि नीम का वृक्ष औषधीय गुणों से भरपूर होता है साथ ही नीम का वृक्ष हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है। मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी जिले वासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू, परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रवीण कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए श्रीमती अनुजा राणा, परियोजना पदाधिकारी विकास शाखा श्री फणीन्द्र गुप्ता, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री विजय कुमार सहित जिला समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों, डीएमएफटी, नमामि गंगे, ग्रामीण विकास शाखा आदि के अधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में प्रखंड, पंचायत व गांव स्तर पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वहीं लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब होकि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान शुरू किया है। उन्होंने सभी को इस पहल में भाग लेने और पर्यावरण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है।अभियान का उद्देश्य ‘संपूर्ण सरकार” और “संपूर्ण समाज दृष्टिकोण” का पालन करते हुए सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पेड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाना सुनिश्चित करना है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।