महराजगंज,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब बुलेट सवार दो लोगों का नैय्या नाला की पुलिया पर बैठे शराबियों ने बीच रास्ते पर अपनी बाइक खड़ी कर रास्ता अवरोध कर दिया। जब बुलेट सवारों ने शराबियों से रास्ते से गाड़ी हटाने की बात कही तो शराबी झगड़े पर अमादा हो गए और बुलेट सवारों को गालियां देते हुए जमकर मारा पीटा जिससे दोनों बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की जानकारी कोतवाली को दी गई मामले को संज्ञान लेकर आनन फानन मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने एक हमलावर को अंडर कस्टडी लेकर थाने ले आए और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बतादें कि घटना गुरुवार देर शाम की है कोतवाली क्षेत्र के जमुरावा गांव के रहने वाले शशिकांत मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा व राम जी मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा अपनी बुआ के घर दयालगंज पोखरा से बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर जमुरावां आ रहे थे, तभी आंवडीह जाने वाली सड़क पर गऊघाट नैय्या के पुल पर दो शराबी प्लास्टिक के गिलास में दारू का पैग बनाकर पी रहे थे और अपनी मोटरसाइकिल बीच रोड पर खड़ी किए हुए थे।
दोनों बुलेट सवार ने जब बीच रोड से मोटरसाइकिल हटाने की बात कही तो दोनों नशेड़ी झगड़े पर आमादा हो गए और गालियां देते हुए नशे की हालत में लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें दोनों बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गए किंतु इससे पहले एक बुलेट सवार ने घटना की जानकारी गांव के व्यक्ति को दे दी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच रहे बड़ी तादाद में ग्रामीणों को देख दोनों शराबी हमलावर मौके से भाग निकले किंतु रास्ते में आ रही पुलिस की गाड़ी ने एक हमलावर को दबोच लिया और अपने साथ थाने ले आई।
मामले में राम जी मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों रंजीत कुमार उर्फ पुत्ती पुत्र केदार यादव और मुकेश पुत्र हरिश्चंद्र गोस्वामी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट@पवन कुमार