- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
यही वह सही समय है, जब आप अपना भविष्य तय करते है – टीआई मनीष कुमार
हटा थाना प्रभारी ने सीएम राईज स्कूल में किया छात्र संवाद
- टीआई मनीष कुमारहटा थाना प्रभारी ने सीएम राईज स्कूल में किया छात्र संवादश्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संदीप मिश्रा के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में हटा थाना प्रभारी मनीष कुमार द्वारा शासकीय सीएम राईज स्कूल में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- यहाँ टीआई मनीष कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित कर पहले तो उन्हें उनके करियर और आगामी भविष्य को लेकर मार्गदर्शित किया, जिसमे उन्होंने कहा कि इसी उम्र में छात्र जीवन का यह समय सबसे अहम होता है,
- इस सही समय मे आप सब आगामी मुकाम की ओर अग्रसर होते है, अगर आप सबने अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर ली तो आप सब स्वर्णिम भविष्य के साथ सफलता पाने वालों में स्वर्णिम हस्ताक्षर बन जाते है।
- इसके उपरांत उन्होंने महिला संबधी अपराधों के प्रति सजग करते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं के साथ महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के रोकथाम हेतु सख्त कानून बनाया है।
- गुड टच से लेकर बेड टच और महिला हेल्पलाइन नम्बर और 100 नम्बर आदि के बारे में विस्तार से बताया।
- वही यातायात अपराध और नियम संबंधी जानकारी छात्र छात्राओं को देते हुए बताया कि बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नही चला सकते, हमे सकड मार्ग के संकेतक चिन्हों का सही ज्ञान होना चाहिए,
- वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए, वाहन को धीमा चलाना चाहिए, नशे में वाहन नही चलाना चलाना चाहिए, वाहन के सम्पूर्ण दस्तावेज होने चाहिए सहित तमाम प्रकार की जानकारी दी गई।
- इसके अलावा बढ़ते साइबर अपराधों के विषय मे बताया कि सोशल मीडिया के अपराधों को लेकर भी सख्त कानून बनाया गया है, सबको इससे बचना चाहिए,
- शोसल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट और उसे लाइक कमेंट करना भी अपराध है, साइबर से बढ़ते ठगी, जालसाजी एवं फर्जी लॉटरी आदि के माध्यम से लोगो को ठगा जा रहा है,
- इसके प्रति हमे सजग रहकर लालच में आकर इसका शिकार नही होना चाहिए। संवाद के दौरान टीआई मनीष कुमार ने अपराधों को रोकने के लिए छात्र छात्राओं को बताया कि आपकों कही भी असामाजिक एवं अनैतिक गतिविधिया पनपती हुई नजर आती है
- या आपको लगता है कि कोई अपराध हो रहा है या होने वाला है तो आप सब मुझे या पुलिस अधिकारियों को फोन कर सकते है,
- इसके अलावा पुलिस के 100 डायल वाहन की सहायता ले सकते है। आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही, जिन्होंने टीआई मनीष कुमार से कानून संबंधी उत्सुकता भरे सवाल किए, जिसके उन्हें जवाब देकर अवगत कराया गया।
- कार्यक्रम के दौरान सीएम राईज विद्यालय प्राचार्य अशोक अग्रवाल, रितेश दुबे, पीएन खेमरिया, अम्बनाथ स्वर्णकार, सत्येंद्र सिंह राजपूत, मनोज पटेल, शिवकुमार साहू आदि विद्यालय स्टाफ एवं महिला आरक्षक वर्षा बागरी एवं पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही।