हटा । समीपस्थ ग्राम खमरगौर के शास हाईस्कूल परिसर में गायत्री परिवार द्वारा मनाए जाने वाले नारी सशक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत 04 से 07 दिसंबर 2024 तक सम्पन्न होने वाले 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, जिला समन्वयक बीपी गर्ग एवं वरिष्ठ परिजन अर्जुन लाल पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन व देव पूजन द्वारा किया।
दमोह से पधारे पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने महायज्ञ की महत्ता के बारे में बताया और कहा भगवान ने हमें जो सामर्थ्य दी है उसे भगवान के काम में लगाने अपने तन मन धन को परोपकार में लगाने से हमें हजार गुना मिलता है। हमारी अच्छी सोच व अच्छे कर्मों के द्वारा ही स्वस्थ शरीर स्वच्छ मन एवं सभ्य समाज की संरचना होगी । कुसमरिया जी ने सन 1971 से किए गए समाजसेवा के कार्यों के अनुभव साझा किए एवं गायत्री मंत्र के लाभ के बारे में बताया । उपजोन सागर सहसमन्वयक दिनेश दुबे ने कहा जिस दिन हमें आत्मबोध होगा माया की विस्मृति हटेगी तो हम भी हनुमान जी की तरह असंभव से लगने वाले गुरुकार्य श्रीरामकाज को सहज में ही कर सकते हैं।
सभी सक्रिय परिजनों से दो दो ग्राम पंचायत में युग निर्माण की गतिविधियां संचालित करने की बात तहसील समन्वयक जयप्रकाश नेमा द्वारा की गई । कार्यक्रम के समापन पर गिरधर पटैरिया,रनधावन सिंह, लोकेंद्र सिंह राजपूत, सुनील विश्वकर्मा, नरेन्द्र, हरिनारायण चौकरया, हरिगोविंद साव, नर्मदा असाटी, सुरेंद्र खरे ,राजभान सिंह राजपूत, चंद्रपाल नाहर, विष्णु, मनीराम खुशीराम रम्मू पटेल , दिनेश बड़ारी,उमा विश्वकर्मा आदि सैकड़ो परिजनों से यज्ञ को सफल बनाने का संकल्प गर्गजी द्वारा कराया गया। डॉक्टर जानकी पटेल ने संचालन के सहयोगी लीलाधर पटेल सहित सभी 15 गांव के उपस्थित परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।