झांसी महानगर: महिला ने लगाया अपने पति व ससुर पर बच्चों के अपहरण का आरोप, वायरल वीडियो में आत्महत्या की दी चेतावनी

झाँसी। सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने दो साल के बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़िता अंजना ने वीडियो बनाकर वायरल करते हुए अपने पति, ससुर और एक अन्य शख्स पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया है। महिला ने घटना की सूचना पुलिस अफसरों को देते हुए बच्चे को बरामद करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बच्चे को लेकर तीनों आरोपी हरियाणा चले गए हैं। सीओ ने बताया कि अंजना का पति से विवाद चल रहा है। पति, ससुर और एक अन्य व्यक्ति बातचीत करने आये थे और बच्चे को लेकर चले गए हैं।शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।