शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर के गौरी बाजार में बारातीलाल लोधी छठ पूजा स्थल पर पीएनसी कंपनी द्वारा मौजूदा तालाब को अवैध तरीके से पाट दिया जिसका स्थानीय व्यापार मंडल एवं छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष अम्बुज शर्मा एवं संरक्षक राजेंद्र लोधी अपने पदाधिकारियों के साथ भारी विरोध किया एवं काम रुकवा कर सभी मिट्टी के डंपर वापस भेज दिए गए।
अध्यक्ष अंबुज शर्मा का कहना है कि बिना शासन प्रशासन की अनुमति पत्र दिखाएं या बिना नगर निगम की अनुमति से कंपनी कैसे छठ पूजा के तालाब को खत्म कर सकती है, पूर्व पार्षद व संरक्षक राजेंद्र लोधी ने मांग की कंपनी जो अपना कार्य पूर्ण करना चाहती है वह करें किंतु छठ पूजा स्थल में हुए अतिक्रमण एवं तोड़फोड़ को सही करें एवं तालाब को पुनः यथास्थिति में समिति को प्रदान किया जाए।
स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों के विरोध के बाद पीएनसी एवं ,एन.च.ए.आई के अधिकारी लोग मौके पर पहुंचे एवं गौरी बाजार छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि कंपनी अपना कार्य पूर्ण करने के पश्चात छठ पूजा स्थल को यथास्थिति के रूप में एवं तालाब को दो सप्ताह के भीतर सही कर कर के दे दिया जाएगा।
इस अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष अंबुज शर्मा पूर्व पार्षद एवं संरक्षक राजेंद्र लोधी, महासचिव विशाल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरूभाई सोनी चेयरमैन डॉक्टर ए के सिंह ,सचिव हरीश, संगठन मंत्री अमित जायसवाल, कोषाध्यक्ष दिवाकर श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी संतोष उपाध्याय मौजूद रहे।