पुलिस ने पीड़ित की नही की थी समय पर एफआईआर- किरण अहिरवार टीकमगढ़… जिले में दो नाबालिग आदिवासी और दलित बच्चियों के साथ सामूहिक गैंगरेप में कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार पीड़िता से मिलने के बाद बोली दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस पर किए सवाल खड़े टीकमगढ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर को कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच दल ने टीकमगढ़ जिले के लिधौरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्ची और उनके परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जांच दल में शामिल कांग्रेस प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगाया।दरअसल, जिले में एक सप्ताह के भीतर दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए गैंग रेप के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर किरण अहिरवार, कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान किरण अहिरवार ने कहा कि मैं पीड़ितों व उनके परिजनों से मिली इसमें एक बात निकल कर सामने आई है की इसमें बहुत देर से पुलिस ने मामला दर्ज किया । इसी दौरान उन्होंने पुलिस तबादले न होने पर लगाये आरोप कांग्रेस प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने कहा कि जिले के थानों में थाना प्रभारियों की पोस्टिंग में गड़बड़ी की जा रही है। लंबे समय से अधिकारी जिले में जमे हैं। थाना प्रभारियों की जिले के बाहर पोस्टिंग नहीं की जा रही है।
Homeपुलिस ने पीड़ित की नही की थी समय पर एफआईआर- किरण अहिरवार