सौंदर्यकरण के बाद बदला दुमुहानी का माहौल, पर्यटक स्थल के रूप में बन रहा छवि : बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर (झारखंड)। मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल के बाद दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट की फिजा बदलती नजर आ रही हैं, सुबह और शाम स्थानीय लोग अपने परिवार के साथ भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ लें रहें हैं।
एक तरफ धार्मिक आयोजन हो रहा हैं दूसरी तरफ कर्म कांड भी नियत नियम से हो रहा हैं, नदी के संरक्षण के प्रति लोगों में भी जागरूकता आई हैं, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट पर विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं, उक्त बातें स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 60 लाख की लागत से भव्य स्वागत द्वार एवं अन्य योजनाओं का निर्माण प्रगति पर हैं जो जल्द तैयार कर जनता को सुपुर्द कर दिया जायेगा, स्वागत द्वार का मुख्य आकर्षण होगा भगवान आदिशिव की भव्य प्रतिमा एवं द्वार का डिजाइन।
सीढ़ी निर्माण के साथ ही वाक वें, सिटिंग चेयर, बच्चों के लिए छोटा पार्क भी आकर्षण का केंद्र होगा, जबकि श्रद्धांलुओं के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि अगले चरण में छठ घाट निर्माण समेत अन्य धार्मिक स्थलों के रूप में इस क्षेत्र को विकसित करने का प्लान हैं जिससे स्वर्णरेखा घाट को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिल सकें।