वारिश के साइड इफेक्ट से निपटने को सीएमओ की त्वरित कार्यवाहीमच्छरों से बचाने हेतु शहर में फॉगिंग से छिड़कावटीकमगढ़। गर्मी व उमस से राहत देने के लिए प्रकृति द्वारा वरदान रूपी वारिश का मौसम तो लाया गया लेकिन वारिश के कुछ साइडइफेक्ट भी सामने आ रहे जैसे कि मच्छरों का हमला, बीमारियों का प्रकोप, सड़को नालियों का उफान मारना, जगह जगह पानी का भराव होना आदि। लेकिन इस वार वारिश के साइडइफेक्ट से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर पालिका की सीएमओ शिवी उपाध्याय ने सामने आकर सबसे पहले तो नालियों से अतिक्रमण हटवाकर कुछ हद तक पानी भराव की समस्या से शहरवासियों को राहत दिलाने का प्रयास किया। इसके बाद अब मच्छरों व इनसे पनपने बाली बीमारियों से बचाव हेतू नपा सीएमओ उपाध्याय द्वारा शहर के समस्त वार्डो में लगातार फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शहर से की गई थी। जिसके बाद अस्पताल चौराहा क्षेत्र, तहसील प्रांगण सहित फॉगिंग मशीन से शहर के समस्त वार्डो में दवा का छिड़काव किया जाना है जिससे शहरवासियों को मच्छरों व इनसे जनित बीमारियों से बचाया जा सके।नगर पालिका सीएमओ शिवी उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है जिससे वर्षा ऋतु में मच्छर के काटने से होने बाली बीमारियों से शहर व वार्डवासियों को बचाया जा सके।
Homeवारिश के साइड इफेक्ट से निपटने को सीएमओ की त्वरित कार्यवाही मच्छरों से बचाने हेतु शहर में फॉगिंग से छिड़काव