ग्राम चोरई के युवा बेरोजगारी का रोना छोड़,आधुनिक खेती कर कमा रहे है बड़ा मुनाफा मक्का की फ़सल लह लहा रही है खेतो मे
तेंदूखेड़ा ===(इस समय देश मे अधिकतर युवा सरकार से बेरोजगारी का रोना रोते है वे सरकार के भरोसे बैठे है की सरकार हमें रोजगार देगी। नकारात्मता बिचार धारा के विपरीत तेंदूखेड़ा के ग्राम चोरई के युवा परम्परागत खेती छोड़ आधुनिक खेती कर रहे है जिससे वे बड़ा मुनाफा सालाना कमा रहा है। गजेंद्र ठाकुर ने बताया की मे अपने परिवार के भाइयो के साथ तथा बडो के मार्गदर्शन मे हम सभी आधुनिक बैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहे है जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है इस वर्ष हम लोगो वारिश के सीजन मे मक्का की फ़सल की खेती की है जो इस समय बहुत अच्छी स्थित मे इस वर्ष वारिश भी रुक रुक हुई है जो मक्का की फ़सल के लिए अच्छी बात है। मे लगातार फ़सल का नियमित निरीक्षण करता हु अगर कोई कीट या रोग आदि दिखाई देता है तो फ़सल विशेषज्ञयो की सलाह लेकर उसमे तुरंत बताई गई दबाईयो का छीड़काव करता है। मक्का की फ़सल अन्य फसलों से अच्छी है इसकी बुवाई कटाई सरल है ओर हमारे तेंदूखेड़ा मे कृषि उपज मंडी है जिसमे हम फ़सल बेच कर हमें अच्छे दाम मील जाते है। सभी बेरोजगार युवाओं से मे कहना चाहुँगा की खेती से अच्छा रोजगार कोई नहीं आप अन्य जगहों पर काम करेंगे तो उसकी आमदनी निश्चित होंगी लेकिन खेती आज ऐसा बावसाय है जिसमे मुनाफा अनिचित है इसमें आप जितनी अच्छी मेहनत करेंगे उतना अधिक मुनाफा होगा।