झांसी महानगर:18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 282 का हुआ चालान, 06 दुपहिया वाहन किए सीज़

दिनांक 05 सितम्बर 2024

झांसी-मोंठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट बंद करने के बाद पुन: खोले जाने पर वरुण ढाबा और ऊँ साई नाथ ढाबा पर की गई एफआईआर दर्ज

26 स्कूली बसों की आयु पूर्ण पंजीयन किया गया निरस्त, पुन: संचालन पर होगी एफआईआर दर्ज

Advertisement

जनपद में 20 थाना क्षेत्रांतर्गत 80 ब्लैक स्पॉट किए गए चिन्हित, पीडब्ल्यूडी द्वारा इस्टीमेट बनाकर शासन को किया गया प्रेषित

जनपद में 442 स्कूली वाहन पंजीकृत, 101 बसों की स्कूलों द्वारा नहीं कराई गई फिटनेस होगा परमिट रद्द

एनएचएआई के आसपास लगभग 78 चिन्हित अतिक्रमण को नोटिस देते हुए हटाये जाने के निर्देश

एनएचएआई पर निजी गोपालक के गौ-वंश बैठे पाए जाने पर लगाई जाएगी पेनाल्टी, गौ-वंश को गौशालाओं में तत्काल संरक्षित किए जाने के निर्देश।

स्कूलों/कॉलेजो के पास इंफोर्समेंट में लाएं तेजी, बिना लाइसेंस/हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने किया जाएगा चालान

मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न

झांसी।आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस की सुरक्षा जिला प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के छात्र- छात्राओं द्वारा वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर चालान एंव वाहन सीज करने की कार्रवाही की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इंफोर्समेन्ट की कार्यवाही में तेजी लाएं। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालान काटे और वाहन सीज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।उन्होंने परिवहन विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को विभिन्न स्कूलों में छापामार कार्रवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे यदि स्कूल वाहन से आ रहे हैं तो क्या बच्चों के पास लाइसेंस है, वे हेलमेट लगा कर आ रहें हैं। इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के संचालन को नियमानुसार संचालित कराया जा सके। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 20 थानों से 80 ब्लैक स्पॉट की सूची प्राप्त हो गई है, सभी ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धनराशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा।     
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ श्री हेमचंद गौतम ने बताया कि जनपद में अब तक विभाग द्वारा 1965 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही जनपद में 442 बसों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया की 101 बसों का फिटनेस लंबित था, उनमें 17 का चालान किया गया 06 बसें बंद कराई गई तथा 26 बसों की आयु पूर्ण हो गई है,सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया 21 जिसमें 06 की कुर्की हो गई है 15 वाहनों के बारे में स्कूल ने बताया कि संचालन बंद कर दिया गया है। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है, यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात ए0के0 अग्रहरि ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर  282 वाहनों का चालान काटा गया तथा 06 वाहन सीज किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बैठक में एनएचएआइ के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि झांसी-कानपुर मार्ग पर अवैध कट बंद करने की कार्रवाई की गई थी परन्तु अवैध कट को वरुण ढाबा एवं ऊँ सांईनाथ ढाबा के संचालकों द्वारा पुन:अवैध कट को खोले जाने पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सड़कों पर छुट्टा गौवंशों को गौशाला में संरक्षित रखने हेतु कार्रवाई की जा रही है ताकि‌ सड़कों पर होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी  रजनीश गुप्ता, एआरटीओ हेमचंद गौतम, सीओ ट्रैफिक ए0के0 अग्रहरि, सहायक अभियंता संदीप शर्मा, एनएचएआई से रंजन सिंह, एसके श्रीवास्तव, अमन कौशिक सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement