राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।
दिनांकः 06.09.2024
झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह जीआरपी थाना उरई टीम द्वारा आज दिनांक 06.09.2024 को प्लेटफार्म नं0- 01 के पीछे IOW आफिस के सामने बने मन्दिर के पास रेलवे स्टेशन उरई से 01शातिर मोबाइल चोर शिवा की गिरफ्तारी करते हुये 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1-शिवा पुत्र मटरू निवासी तिलवारी थाना धोरैया जिला बांका बिहार
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –
दिनांक 06.09.2024 प्लेटफार्म नं0- 01 के पीछे IOW आफिस के सामने बने मन्दिर के पास रेलवे स्टेशन उरई ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 20/24 धारा 317 (5)317(2) बीएन एस थाना जीआरपी उरई अनुभाग झाँसी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल नोकिया रंग नीला ।
अपराध करने का तरीका-
चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों का मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1-म0उ0नि0 श्रीमती संजना सिंह थाना जीआरपी उरई अनुभाग झाँसी ।
2- का0 मनोज कुमार थाना जीआरपी उरई अनुभाग झाँसी ।
4- का0 वेदप्रकाश मिश्रा थाना जीआरपी उरई अनुभाग झांसी।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।