जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर हुई बैठक
झांसी! आज दिनांक 07.09.2024 को सीरत कमेटी झांसी के तत्वाधान में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिवस 12 रवीउल अव्वल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाये जाने के सम्बन्ध में बाहर सैयर गेट मरकज मस्जिद में बैठक हुई बैठक सीरत कमेटी के अध्यक्ष चौधरी असलम शेर ने की और बताया कि पैगम्बर साहब का जन्मदिन दिनांक 16.09.2024 को दिन सोमवार को बडी शानो-शौकत के साथ मनाया जायेगा। सीरत कमेटी के महासचिव नूर अहमद मंसूरी एड० ने बताया कि जुलूस मरकज मस्जिद से पैगाम-ए अमन का परचम उठाकर शुरू होगा जुलूस कुरैश नगर, ओरछा गेट अन्दर, छनियापुरा, सुभाष गंज से होता हुआ बड़ा बाजार, मालिनों का चौराहे, बिसाती बाजार होतें हुये सराफा बाजार, मानिक चौक, सिन्धी चौराहा, सिविल अस्पताल होता हुआ गुलाम गौस खा चौक के पास स्थित मैदान पर पहुंचकर जूलूस जलसे में तब्दील हो जायेगा। जहां उलेमाओं द्वारा तकरीर व सलाम पढ़ा जायेगा एवं दुनिया के लिए अमन चैन की दुआयें मांगी जायेगी बैठक में हबीबुरहमान, अबरार अहमद, चौधरी मसरूर, चौधरी शाहनावाज, नफीस कुरैशी, मौलाना शान-ए हैदर साहब, याकूब अहमद मंसूरी एड०. हाफिज आफताब, सगीर अहमद, चौधरी मोहम्मद मुस्लिम एड०, कमर कुरैशी, चौधरी मुस्तफा, चौधरी अली, बाबू पठान, सगीर पहलवान, हाजी निसार, हामिद अब्बासी, जहीर अब्बासी सलीम अब्बासी, शाहिद कुरैशी, मोहम्मद ताहिर, हाफिज शाहनाबाज, रसीद खान, अनीस राईन, चौधरी मुस्तकीम, अख्तर अली, समीम राईन, मोहम्मद आबिद, इलियास कुरैशी, ममनून इलाही, इरफान खान, मोहम्मद जफर, मोहम्मद जाहिद मंसूरी, फारूक एड०, शकील अहमद, सिराजउद्दीन, जहीर एड०, जमील अहमद, स्माइल कुरैशी, नसीब खान, शौकत अली, अतीक अहमद एड०, अनीस उस्ताद, अफजाल हुसैन एड०, अमीन खान आदि उपस्थित रहे संचालन रईस अहमद सिद्दीकी एड० एवं आभार व्यक्त इंतियाज हुसैन ने किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।