बृजमनगंज:
बृजमनगंज विकास खंड के दो शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग की सहयोगी संस्था ‘ एडुलीडर्स ‘ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कर्म योगी सम्मान से सम्मानित करने जा रहा है। यह सम्मान कार्यक्रम दिल्ली में 16 सितंबर को आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह में नवाचारी गतिविधियों से बच्चों को शिक्षण देने वाले बृजमनगंज विकास खंड के शिक्षकों नागेंद्र चौरसिया प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ तथा डा रमेश कुमार यादव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा को दिया जाएगा।
नागेंद्र चौरसिया पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ नवाचारी शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध है तथा डा रमेश कुमार यादव भी पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ ‘काव्य रचना’ में भी रुचि रखते है। साक्षारता, पर्यावरण, नारी शक्ति बेरोजगारी आदि विषयों पर इनकी रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी है।
ये शिक्षक अपने विद्यालयों में किचेन गार्डन द्वारा सब्जियों को उगाना जिनमें बच्चों की भी भागीदारी से उन्हें स्वावलम्बी बनाना, स्कूल चलो अभियान, शैक्षिक वातावरण, अधिक नामांकन आदि जागरूकता संबंधी कार्यों को अपने विद्यालय स्तर पर लागू कर शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन करने को तत्पर है।
Homeबृजमनगंज के दो शिक्षक एडुलीडर्स ‘कर्मयोगी सम्मान` से होंगे सम्मानित