- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग
अतुल जौहरी
रायबरेली। कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में सिविल कोर्ट ,कलेक्ट्रेट व तहसील के अधिवक्ताओं ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पांडे के नेतृत्व में शनिवार को प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान वे न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने आज अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में कोर्ट परिसर में घूमकर प्रदर्शन करते हुए गेट नंबर 2 से निकलकर बस अड्डा चौराहा होते हुए डीएम कार्यालय तक पैदल प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि महिला अधिवक्ता के हत्यारों के विरुद्ध सख्त धाराओं में केस दर्ज कर प्रशासन व शासन न्यायिक जांच कराए और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए।
अधिवक्ता बालकृष्ण शुक्ल ने कहा कि महिला अधिवक्ता की हत्या करने वाले हत्यारों की उच्च अधिकारी गिरफ्तारी कराते हुए कठोर सजा दी जाय। बार के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने कहा कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता एवं मृतक मोहिनी के परिजनों को सुरक्षा प्रदान कराए।
अधिवक्ता प्रोटेक्शन ऐक्ट तत्काल लागू किये जाने की मांग अधिवक्ताओं ने किया। इस दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चंद्र पांडे एडवोकेट, महामंत्री अमरेंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदौरिया एडवोकेट, सुरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर एडवोकेट, इंद्र बहादुर यादव एडवोकेट, जितेंद्र प्रताप सिंह, अतुल जौहरी एडवोकेट, आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।