बच्चो को जीने का सलीक़ा सिखाती है शिक्षा हाफिज मुहम्मद उमर


महाराजगंज विकास खन्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा गोपालपुर के अहिरौली मे स्थित जामिया इस्लामिया दारुस्सलामपर पर शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे एलकेजी से लेकर कक्षा 8 तक छात्र छात्रों के तिमाही अंक पात्रो का वितरण किया गया सम्मेलन मे उपस्थित अभिभावक ने प्रगति रिपोर्ट कार्ड देखी एव अपने सुझाव भी दिये विद्यालय के प्रबंधक हाफिज मुहम्मद उमर ने कहा “शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षक और अभिभावक के बीच बैठक होना बेहद ज़रूरी है तालीम के साथ बच्चो को बेहतरीन तरबियत हर छात्र छात्रो को जीने का सलीका सिखाती है “
इस दौरान प्रधानाचार्य फारूक आजम
तनवीर अहमद खान, हफीजुल्लाह ,अयूब खान ,जनार्दन यादव ,उमेश कुमार प्रजापति ,सिरातुन निशा ,रीता विश्व कर्मा,तबस्सुम,मौलाना शफीकुर्रहमान मिफ्ताही, हाफिज व मौलाना सलमान अहमद नदवी, हाफिज अब्दुलाह नदवी, कारी गुफरान अहमद, इरफान अहमद, कारी शाहिद आदि मौजूद रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement